जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा: 350 गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की गई जान

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

पुंछ | जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घट गई. यहां सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए.

बताया जा रहा है कि यह हादसा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ. यहां भारतीय सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस घटना में पांच सैन‍िक शहीद हो गए है.

व्हाइट नाइट कोर ने जवानों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. व्हाइट नाइट कॉर्पस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुई वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर जवान शहीद हो गए है. हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.”

इस हादसे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख जताया. उन्होंने कहा, “पूंछ, जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

सूत्रों के अनुसार, सैनिक अपनी पोस्ट पर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 जवान सवार थे.

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!