पति ने पत्नी को बॉस के साथ सोने के लिए कहा, मना करने पर दिया तलाक, घर से भी निकाला

The Hindi Post

महाराष्ट्र के कल्याण से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर मायके से 15 लाख रुपये लाने और अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. बताया जा रहा है कि पत्नी ने जब इनकार किया तो पति ने उसकी पिटाई कर तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया.

पीड़िता छत्रपति संभाजी नगर इलाके की रहने वाली है और उसकी शादी इसी साल जनवरी में कल्याण के एक हाई-प्रोफाइल इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ दिन बाद पति ने अपनी पत्नी को मायके से 15 लाख रुपये लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. उसने कहा कि पहली पत्नी को तलाक देने के लिए पैसे चाहिए.

आरोप है कि पति ने एक ऑफिस पार्टी में अपनी पत्नी से अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला. पत्नी के मना करने पर उसने ना सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि गुस्से में आकर तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसे 20 दिसंबर को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्से का माहौल है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!