पूर्व कांस्टेबल के यहां से मिली 200 किलो चांदी, हैरान रह गए सब

सांकेतिक तस्वीर | AI Photo

The Hindi Post

भोपाल | आयकर विभाग और लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है ओर इसलिए बड़े खुलासे हो रहे है. राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के यहां से दो क्विंटल चांदी बरामद हुई है.

बीते कुछ दिनों से राज्य में आयकर विभाग और लोकायुक्त सक्रिय हैं. इसी क्रम में लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से दो क्विंटल चांदी बरामद की.

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ रहे सौरभ शर्मा के घर से लोकायुक्त ने पूर्व में लगभग तीन करोड़ की नगदी, 50 लाख के ज्यादा के जेवरात बरामद किए थे और अब शुक्रवार को पुलिस ने उसके यहां से दो क्विंटल से ज्यादा की चांदी बरामद की है.

लोकायुक्त ने शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल के पास सौरभ शर्मा के कार्यालय में दबिश दी थी और यहां साड़ी की गठरी में चांदी की सिल्लियां बंधी मिली थी. इसकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. वही उसके पास आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

इससे पहले आयकर विभाग और पुलिस ने रातीबड़ इलाके से एक लावारिस कार से 52 करोड़ का सोना और 10 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की थी.

बताया गया है कि सौरभ शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है. वही जिस प्लॉट पर लावारिस कार मिली है उसके बारे में भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं. यह कार ग्वालियर निवासी चेतन सिंह के नाम पर है और पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. चेतन को सौरभ का मित्र बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सौरभ ने अनुकंपा नियुक्ति पाई थी और वह परिवहन विभाग में कांस्टेबल बना था और कुछ साल नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. उसके बाद वह अरबपति बन गया. आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है. इस पूर्व आरक्षक को प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण हासिल था. आयकर विभाग तथा लोकायुक्त यह गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है.

इसके अलावा आयकर विभाग ने राज्य के तीन बड़े बिल्डरों के यहां भी दबिश दी है और उनके पास भी करोड़ों की संपत्ति मिली है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!