निजी अस्पताल में लगी आग, सात लोगों की मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुरुवार रात को एक निजी अस्पताल में सात लोगों की जलकर मौत हो गई. मृतकों में तीन वर्ष का बच्चा भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के अंदर लिफ्ट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन और बचाव कर्मियों ने अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि प्रभावित अस्पताल से मरीजों को डिंडीगुल के नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाने के लिए आस-पास के इलाकों से करीब 50 एम्बुलेंसों को तैनात किया गया है.
बचाव अभियान जारी रहने के कारण विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk