“मोदी अडानी भाई भाई” लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

फोटो क्रेडिट: X/कांग्रेस

The Hindi Post

संसद के शीतकालीन सत्र में गौतम अडानी को लेकर विपक्ष का हंगामा थमता नहीं दिख रहा है. इसी बीच, मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ‘मोदी अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं.

प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है. बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है. लिखा है- मोदी अडानी भाई भाई… वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है. किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं.

वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे बहस और चर्चा में भाग लें और अच्छी उपस्थिति सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन में बहस हो और मुद्दों पर बातचीत हो.

इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!