नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की भ्रामक सूचना देने वाले के बारे में चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo - Credit: EP)

The Hindi Post

रायपुर | बीते 14 नवंबर को नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने बम होने की सूचना दी थी. इस कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर करानी पड़ी थी. जब फ्लाइट को चेक किया गया तो उसमें बम नहीं मिला. पुलिस ने अनिमेष मंडल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अनिमेष इंटेलिजेंस ब्यूरो (भारतीय खुफिया एजेंसी) का कर्मचारी है. वह नागपुर में पोस्टेड है. इससे पहले वह मुंबई में पोस्टेड था. उसका ट्रांसफर नागपुर हो गया था. इस कारण वह नागपुर शिफ्ट हो गया था.

अनिमेष किसी निजी काम से नागपुर से कोलकाता जा रहा था. विमान के टेक ऑफ के बाद उसने एक क्रू मेंबर से कहा था कि उसे WhatsApp पर विमान में बम होने की सूचना मिली है. इससे अफरातफरी मच गई थी. आनन फानन में फ्लाइट की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी.

जब विमान में बम नहीं मिला तो अनिमेष को विमान सुरक्षा अधिनियम सी और डी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. इसके तहत आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है.

अनिमेष मंडल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि इस मामले में अनिमेष को गिरफ्तार किया गया है. अनिमेश आईबी का कर्मचारी है. न्यायालय के समक्ष यह पूरा प्रकरण लाया जाएगा क्योंकि इसमें आजीवन कारावास की सजा है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!