शूटर का बड़ा खुलासा: बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारने की थी प्लानिंग

बाबा सिद्दीकी के साथ सलमान खान (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

सलमान खान को लेकर बाबा सिद्दीकी के मर्डर मामले में गिरफ्तार हुए शूटर ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि NCP लीडर को मारने से पहले वो सलमान खान को मारने वाले थे। आरोपियों ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का नाम थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वो लोग सलमान तक नहीं पहुंच पाए।

सलमान खान की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में शूटर्स ने चौंका देने वाला खुलासा किया है वो चिंता का बड़ा विषय बन गया है। आरोपियों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारने की प्लानिंग थी, लेकिन टाइट सिक्योरिटी के कारण उनकी जान बच गई।

बता दें कि सलमान खान को हाल ही में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली है। इस वक्त वो फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं और इसी के सेट पर एक संदिग्ध शख्स ने उन्हें खुलेआम धमकी दी। दरअसल एक अनजान शख्स फिल्म सेट पर घुस आया था, जब उससे पूछा गया कि वो कौन है और वहां क्या कर रहा है तो उसने कहा, “बिश्नोई से बोलूं क्या?” तुरंत पुलिस उसे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले गई और पूछताछ शुरू की।

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!