नवजोत सिद्धू का दावा था कि हल्दी, नीम और डाइट में बदलाव करके उनकी पत्नी का कैंसर हुआ ठीक, अब सोसाइटी ने उन्हें भेजा 850 करोड़ का नोटिस, मांगा जवाब
कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि घरेलू नुस्खों जैसे हल्दी, नीम और नींबू के नियमित सेवन और लाइफस्टाइल (जीवनशैली) में बदलाव करके उनकी पत्नी नवजोत कौर का फोर्थ स्टेज का कैंसर 40 दिन में ठीक हो गया. उन्होंने यह भी कहा था, “हमने जो किया है वो डॉक्टरों की सलाह से एक सहयोगी प्रक्रिया के तहत किया.”
नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि एक डॉक्टर के तौर पर मुझे लगता था कि ट्रीटमेंट जो होता है वही काम करता है और उसके अलावा आयुर्वेदा आदि के बारे में बाद में सोचेंगे.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 25, 2024
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी के इन बयानों के बाद अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिद्धू को एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें और माफी मांगे अन्यथा 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा, “हमें इस बारे में जानकारी है कि नवजोत सिद्धू की पत्नी को कैंसर के इलाज के दौरान क्या ट्रीटमेंट दिया गया.. उनका कैंसर ठीक हुआ एक्सपर्ट डॉक्टरों और मॉडर्न मेडिसिन (दवा) के कारण.. अब पता नहीं क्यों सिद्धू कह रहे है कि कैंसर ठीक हुआ घेरलू नुस्खों से .. हम इस बात को स्वीकार करने को तैयार है पर हम चाहते है कि आप उन इलाज पदाति के बारे में जानकारी हमसे साझा करे जिसके माध्यम से आपकी पत्नी कैंसर मुक्त हो गई. हम फिर इस जानकारी पर रिसर्च करेंगे.. अगर सही होगा तो इसे अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में पब्लिश करवाएंगे .. पर अगर यह (कैंसर के इलाज की जानकारी) सही नहीं होता तब उनको सामने आकर माफी मांगनी पड़ेगी …. क्योंकि कैंसर के इलाज में जरा भी देरी जान ले सकती है.”
उन्होंने आगे कहा, ”हमने सिद्धू दंपति को 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. नवजोत सिद्धू देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. चौथी स्टेज का कैंसर आयुर्वेद पद्धति से ठीक हो सकता है, यह सरासर गलत है और उनको देश की जनता से माफी मांगना चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दी गई गलत जानकारी से देश की कई जिंदगियां खतरे में हो सकती हैं.”
Hindi Post Web Desk