कांग्रेस एमएलसी का विवादित बयान, कहा – “चुनाव आयोग तो कुत्ता है.. वह नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर…. “, VIDEO

The Hindi Post

मुंबई कांग्रेस के नेता और एमएलसी भाई जगताप ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए चुनाव आयोग को कुत्ता कह दिया.

दरअसल, वह महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग तो कुत्ता है, कुत्ता बन के नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठते है.. हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाई गई सभी एजेंसियां ​​अब कठपुतलियां बन गई हैं, जो नरेंद्र मोदी जी के प्रभाव में काम कर रही हैं. ये एजेंसियां, जो हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनाई गई थी, दुर्भाग्य से उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. महाराष्ट्र और देश भर में चल रही घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे सिस्टम में हेराफेरी की जा रही है…”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!