भीषण दुर्घटना: बस सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, VIDEO
गोंदिया | महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. यह हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ. इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस के आगे अचानक एक बाइक आ गई. बाइक चालक को बचाने की कोशिश करते हुए बस के ड्राइवर ने तेजी से कट मारा, जिसके चलते बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे.इसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
#VIDEO | One passenger was killed while 8 were seriously injured as the #Shivshahibus in which they were travelling overturned on Gondia Kohmara Road near Davva, Gondia district on Friday.#Davva #Gondia #busaccident #BusAccident #Accident #Kohmararoad #RoadAccident pic.twitter.com/orgrW6JVrn
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) November 29, 2024
दुर्घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, बस का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी. इसके बाद, पुलिस और एंबुलेंस विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे. घायल यात्रियों को निकालकर गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
दुर्घटना के बाद शिवशाही बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
IANS