संभल हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, VIDEO
संभल | उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए पथराव का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई युवक पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. कुछ युवकों ने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा है ताकि पुलिस उनकी पहचान ना कर पाए. पथराव करने वाले अधिकांश युवकों की उम्र 20 से 30 साल लग रही है.
वीडियो में कई लोग हाथों में पत्थर लिए दिख रहे हैं. ये पत्थर वे लोग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर फेंक रहे हैं. इन लोगों में ज्यादातर कम उम्र के लोग दिखाई पड़ रहे हैं. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. इसमें यह लोग एक के बाद एक लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर ईंट, पत्थर सहित तमाम चीजें बरसाते दिख रहे हैं.
संभल हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो है. इस हिंसा में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. संभल एसपी कृष्ण कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है.
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है. संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं.
Sambhal, Uttar Pradesh: On the day of the mosque survey, an incident of stone-pelting was reported. CCTV footage shows a crowd throwing stones at the police during the incident
(Date: 24/11/2024) pic.twitter.com/kYA62Eujet
— IANS (@ians_india) November 26, 2024
एसपी कृष्ण कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे इस मामले की जांच तेजी होगी तो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस हिंसा में संलिप्त किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. जिस किसी ने भी कानून का मजाक बनाया है उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने आगे कहा कि सभी उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस हिंसा में संलिप्त सभी उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जाएगी.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk