संभल हिंसा मामले में राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “मैं…….”

The Hindi Post

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पर अपनी बात लिखी.

उन्होंने लिखा, “संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है.”

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के. मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं. मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें. हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!