भीषण हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत, खिडकियां तोड़कर बाहर निकाले गए लोग, पांच की मौत

The Hindi Post

लखनऊ | यूपी के मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसा का संज्ञान लिया. अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.

बता दें कि अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इसके चलते जाम की स्थिति बन गई. बस के यात्रियों की मानें तो बस का चालक नशे में था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गई थी. लोग जहां तहां फंसे हुए थे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यह हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दरअसल, बस के परखच्चे उड़ गए है. हादसे के बाद मृतकों की लाशें बस के अंदर फंसी नजर आई. बस में सवार जो लोग जिंदा बचे वो खिड़कियां तोड़कर बाहर आए. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक महिला और पांच महीने का बच्चा भी शामिल है. बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ जा रही थी. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!