पीएम मोदी के बयान “एक रहेंगे सेफ रहेंगे” पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया, कहा – “आपके महाराष्ट्र में आने से हम अनसेफ हो ….”, VIDEO
मुंबई | शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शनिवार को प्रधानमंत्री के ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ वाले बयान पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि आखिर महाराष्ट्र में इस तरह के बयानों की जरूरत इन लोगों को क्यों पड़ रही है.
शिवसेना नेता ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में हम लोग सेफ हैं. किसी को किसी से कोई खतरा नहीं है. लेकिन, जिस तरह के बयान भाजपा दे रही है, उससे जरूर हम लोग अनसेफ हो जाएंगे. मेरी भाजपा नेताओं को यही हिदायत है कि वो मेहरबानी करके इस तरह के बयान देकर महाराष्ट्र में तनाव पैदा करने की कोशिश बिल्कुल ना करें.
वहीं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अब इन लोगों का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा नहीं चला, तो ये लोग ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दे रहे हैं. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोग बिल्कुल सेफ हैं. हमें कोई खतरा नहीं है.
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “…Raj Thackeray, the Bharatiya Janata Party, Devendra Fadnavis – they are all close allies. Whatever script is handed to them, they simply read it. What would they know about the identity and pride of… pic.twitter.com/D6dqdSPRap
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
उन्होंने कहा कि हमने भी बाला साहब ठाकरे के साथ काम किया है. हमें बहुत अच्छे से पता है कि किसके लिए कैसी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया था.
उन्होंने महाविकास गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि इनकी गाड़ी में वैसे भी न पहिए हैं, न ब्रेक हैं और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर कोई महाराष्ट्र में विकास की बयार बहा सकता है, महाराष्ट्र में प्रगति ला सकता है, तो वह केवल महायुति ही है.
आईएएनएस