पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने दिया बयान.. क्या बोली?

मेलानिया ट्रंप की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

वाशिंगटन | अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने पोस्ट किया कि अमेरिकियों ने उन्हें (उन्हें और उनके पति को) एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

मेलानिया ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, “अमेरिका के अधिकांश नागरिकों ने हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे.”

एकता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे देश के नागरिक एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिर से जुड़ेंगे और व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे.”

बता दें बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपित चुनाव को जीत कर इतिहास रच दिया. वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जो 1893 में दूसरी बार चुनाव जीते थे.

डोनाल्ड ट्रंप 78 साल की उम्र में अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनेंगे.

उनकी दूसरी जीत इस लिहाज से भी खास है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है.

ट्रंप ने अपनी जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया है.

उन्होंने कहा, “यह अमेरिकी लोगों की जीत है. इस जीत ने हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर दिया है.”

तमाम सर्वेक्षणों में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे के मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप आगे निकल गए. उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली थी जो बाद तक कायम रही.

Reported By IANS, Edited By – Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!