एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, जांच शुरू
दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI916 में कारतूस और बारूद मिलने से हड़कंप मच गया. घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कारतूस और बारूद फ्लाइट में एक सीट के नीचे से मिला है.
एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक उड़ान में नियमित सफाई के दौरान जिंदा कारतूस मिलने के बाद IGIA पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की. क्रू मेंबर ने जैसे ही विमान में कारतूस और बारूद देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अन्य अधिकारियों को दी.
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. खास बात ये है कि यह घटना उस वक्त सामने आई है जब बीते कुछ दिनों से अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं.