दिल्ली के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास किया गया सील, सीएम आतिशी का सामान बाहर निकाला गया
लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को उस घर (मुख्यमंत्री आवास, 6 फ्लैगस्टाफ पर मार्ग स्थित) को सील कर दिया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ रहा करते थे. जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री
थे तब वह इस निवास में रहते थे. आज पीडब्ल्यूडी यानि लोक निर्माण विभाग ने इस घर को सील करते हुए इसमें डबल लॉक लगा दिया.
अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सरकारी आवास को खाली कर दिया गया था. वहीं आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थीं. आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर ही विवाद है जिसके बाद पीडब्लूडी ने आज यह एक्शन लिया.
भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की थी कि मुख्यमंत्री आवास को वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को हस्तांतरित नहीं किया गया हैं. भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभी तक आधिकारिक रूप से सरकारी बंगला खाली नहीं किया है.
पीडब्ल्यूडी ने अपने दो अनुभाग अधिकारियों और अरविंद केजरीवाल के पूर्व विशेष सचिव (दिल्ली सतर्कता विभाग से) को कथित अनधिकृत कब्जे को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं.
यह विवाद हैंडओवर के नियमों का पालन न करने को लेकर है. चाबियों को पीडब्ल्यूडी को सौंपे बिना और वहां मौजूद सामान की जांच किए बिना यह बंगला किसी को आवंटित नहीं किया जा सकता.
इससे पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को पत्र लिखकर पूछा था कि बंगले की चाबियां विभाग को क्यों नहीं सौंपी गईं.
बुधवार को सीएम आतिशी का सामान 6 फ्लैगस्टाफ मार्ग स्थित आवास से बाहर निकाला गया. एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर सीएम आतिशी का सारा सामान बाहर निकाल लिया गया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हो गई थी. इसी आवास में पहले अरविंद केजरीवाल रहा करते थे. आतिशी ने 7 अक्टूबर के दिन अपने इस आवास पर पहली बैठक की थी और वहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)