गुरमीत राम रहीम के पैरोल के विरोध में कांग्रेस ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा

राम रहीम की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

चंडीगढ़ | दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन जुर्म में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल के विरोध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में इस बात की आशंका जाहिर की है कि गुरमीत राम रहीम हरियाणा के चुनावी दंगल में मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राम रहीम की पैरोल तुरंत रद्द की जाए.

कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि गुरमीत राम रहीम को ऐसे वक्त में पैरोल मिली है, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. हरियाणा में उसके अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि वो प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर सकता है.

बाबा राम रहीम को सशर्त पैरोल मिली है. पैरोल के दौरान वो ना ही किसी राजनीतिक सभा में शिरकत कर सकेगा और ना ही किसी नेता से म‍िलेगा. उसे दो टूक कह दिया गया है कि अगर वो इन दोनों में से कुछ भी करता हुआ पाया गया, तो उसकी पैरोल रद्द कर दी जाएगी.

राम रहीम कल (बुधवार) जेल से बाहर आ सकता है. वह उत्तर प्रदेश के बागपत के बरवाना आश्रम में रहेगा. गुरमीत को चार साल में 11 बार पैरोल मिल चुकी है. वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है. 21 दिनों की पैरोल काटकर उसने दो सितंबर को सरेंडर किया था. राम रहीम के बारे में अब कई लोग व्यंग कसते हुए कहते हैं कि उसे सजा नहीं, बल्कि पैरोल मिली है.

बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!