बम विस्फोट हुआ, सात बच्चे हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

The Hindi Post

पटना | बिहार के भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत खिलाफतनगर इलाके में मंगलवार को कम तीव्रता वाला बम फटने से सात बच्चे घायल हो गए. यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आ गई. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर जांच की.

एसएसपी ने भागलपुर के सिटी एसपी के रामदास के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है.

रामदास ने बताया, “तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है. उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.”

घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक टिन का डिब्बा मिला. खेल-खेल में उन्होंने उसे जमीन पर पटक दिया. इससे विस्फोट हो गया.

रामदास ने कहा, “फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए बुलाया गया है.”

रामदास ने कहा कि जांच में इस बात पर जोर है कि बम को घर में क्यों रखा गया था. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

विस्फोट की इस घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं.

घायल बच्चों में से एक की मां मरियम ने बताया कि विस्फोट के समय उसका बेटा नोटबुक खरीदने के लिए घर के बाहर निकला था.

मरियम ने कहा, “जब मैंने तेज आवाज सुनी तो मैं उस समय घर में ही थी. हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि बेटा घायल हालत में है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!