UP में एक और एनकाउंटर: आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी जाहिद मुठभेड़ में ढेर

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

नोएडा | यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने बीती रात हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मारे गए व्यक्ति पर आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का आरोप था. आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

मारा गया बदमाश, कुख्यात शराब तस्कर गैंग का सदस्य था. उसने और उसके साथियों ने आरपीएफ के दो सिपाहियों – जावेद खान और प्रमोद कुमार को चलती ट्रेन (बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस) से नीचे फेंक दिया था. इस घटना में उनकी मौत हो गई थी. यह वारदात 19 अगस्त की रात को हुई थी.

पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को गाजीपुर में दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू मारा गया. वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसटीएफ टीम ने बताया है कि बदमाश की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है. वह बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र का निवासी था. सोनू पर एक लाख का इनाम भी घोषित था. उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं.

गौरतलब है कि 19 अगस्त की रात में आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान शराब तस्करों ने दोनों के साथ मारपीट की थी और उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. इसमें दोनों की मौत हो गई थी. इस मामले में मोहम्मद जाहिद वांछित चल रहा था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!