अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सावल पूछे है.

ये सवाल है –

A. मोदी जी ED-CBI का दुरुपयोग कर पार्टियां तोड़ और सरकारें गिरा रहे हैं, क्या ये देश के लिए सही है?

B. मोदी जी ने देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कर लिया, जिन्हें उन्होंने ख़ुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बताया था। क्या आपने ऐसी BJP की परिकल्पना की थी?

C. क्या आप BJP के इन कदमों से सहमत हैं?

D. जेपी नड्डा ने कहा था कि अब बीजेपी को आरएसएस की जरुरत नहीं है, अब बेटा अपनी मां (आरएसएस) को आंख दिखाने लग गया है. ये सुनकर आपके दिल पर क्या गुजरी?

E. आपने कानून बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे, आडवाणी जी को रिटायर कर दिया गया जो नियम आडवाणी जी पर लागू हुआ, क्या वो मोदी जी पर लागू नहीं होना चाहिए?

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!