पढ़ाई के लिए सुबह नहीं उठने पर पिता ने पुत्र को मारी गोली, 29 वर्षीय युवक की हुई मौत, कोर्ट ने …

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

रांची | बेटा सुबह पढ़ाई करने के लिए जल्दी नहीं उठा था. इससे नाराज पिता ने बेटे को गोली मार दी थी. गोली लगने से बेटे की मौत हो गई थी. अब रांची की जिला अदालत ने मृतक के पिता राकेश रावत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार सिंह की कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद सोमवार को फैसला सुनाया. दोषसिद्ध आरोपी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. यह राशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

यह घटना रांची के कांके रोड में 8 अक्टूबर, 2018 को हुई थी. राकेश रावत सीआरपीएफ से रिटायर्ड हैं. उनका 29 वर्षीय पुत्र राहुल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह पुत्र को पढ़ाई करने के लिए हर रोज सुबह उठने को कहते थे. इसी बात पर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ तो पिता ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पुत्र को गोली मार दी थी. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी.

पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राइफल और मैगजीन को जब्त कर लिया था. आरोपी की पत्नी के बयान पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!