कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- बंद करो रामकथा

कुमार विश्वास (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

मशहूर कवि कुमार विश्वास को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. उनके मैनेजर के मोबाइल नंबर पर कॉल करके आरोपी व्यक्ति ने कुमार विश्वास से राम का गुणगान बंद करने को कहा और उनके लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

मैनेजर ने फौरन इसकी सूचना गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस को दी और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

इन दिनों कवि कुमार विश्वास सिंगापुर में हैं और वहां वह राम कथा कर रहे हैं. कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं.

मैनेजर से जानकारी मिलने के बाद कुमार विश्वास ने इसको लेकर एक्स पर द्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा-जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना, “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन ॥ पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये। हिय की प्यास बुझत न बुझाए ॥”


The Hindi Post
error: Content is protected !!