पकड़कर घसीटा फिर किए चाकू से वार, युवक ने लड़की को उतारा मौत के घाट, घटना हुई CCTV में कैद, पुलिस ने….

The Hindi Post

बेंगलुरु | 23 जुलाई की रात को बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय युवती की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने हॉस्टल में घुस कर युवती को मौत के घाट उतार दिया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उसकी पहचान अभिषेक के रूप में हुई है और वह मध्य प्रदेश में छुपा हुआ था. पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

सूत्रों ने शनिवार को पुष्टि की कि पुलिस की स्पेशल टीमों ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम अभिषेक है. वह हत्याकांड को अंजाम देकर मध्य प्रदेश भाग गया था. उसने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था.

मृतका बिहार की रहने वाली थी. उसका नाम कृति कुमारी था. वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करती थी.

शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक कृति कुमारी की एक फ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में था. अभिषेक की गर्लफ्रेंड महाराष्ट्र की रहने वाली है. वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने भोपाल से बेंगलुरु आता था.

किसी कारण दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. युवती (मृतका की दोस्त) अभिषेक से दूरी बनाने लगी थी. इससे अभिषेक नाराज रहने लगा था.

एक दिन वह हॉस्टल आया और हंगामा करने लगा. इसके चलते कृति ने अपनी दोस्त को नए पीजी हॉस्टल में शिफ्ट करवा दिया था. नए हॉस्टल में शिफ्ट होने में कृति ने अपनी दोस्त की मदद भी की थी. अब दोनों नए हॉस्टल में रहने लगे थे. साथ ही दोनों ने अभिषेक का फोन उठाना भी बंद कर दिया था.

इससे गुस्साए अभिषेक ने मंगलवार रात को उस पीजी हॉस्टल में पहुंचकर इस कथित वारदात को अंजाम दे डाला. उसने कृति पर चाकू से हमला बोल दिया था. इससे कृति की मौके पर ही मौत हो गई थी.

कृति की निर्मम हत्या का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कृति को ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार मानता था. इसलिए उसने कृति पर कथित तौर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अभिषेक फरार हो गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!