पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला, गोली कान छेदकर निकल गई, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
वाशिंगटन | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली के दौरान गोली मारी गई है. अगले ही दिन रिपब्लिकन पार्टी उन्हें औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली थी. उससे ठीक एक दिन पहले उन की हत्या का प्रयास किया गया.
गोली लगने के बाद ट्रंप ने अपने चेहरे के दाहिने हिस्से को टच किया और फिर जमीन पर गिर पड़े.
सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी.
पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे के दाहिने हिस्से से खून बहता हुआ दिखाई दिया. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया.
“Many Men” by Donald Trump 🇺🇸✊ pic.twitter.com/YFpfSft6zU
— Tour Golf (@PGATUOR) July 13, 2024
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है. मैंने एक तेज आवाज सुनी. मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्किन (त्वचा) को चीरती हुई निकल गई. बहुत ज्यादा खून बह रहा था.”
शूटर को गोली मार दी गई लेकिन उसकी अभी पहचान नहीं हुई है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वह रैली स्थल के बाहर एक इमारत में छिपा था.
रैली में आए लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
उन्होंने आगे लिखा, “मैं पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. सबसे महत्वपूर्ण, मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह अविश्वसनीय है कि ऐसा कृत्य हमारे देश में भी हो सकता है. फिलहाल हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं है.”
A Biden supporter just pulled out a gun and shot Donald Trump.
Donald Trump put his fist up in the air!
ABSOLUTE FUCKING LEGEND !!!!!!!
pic.twitter.com/qyXc4Mfswd— Philip Anderson (@VoteBidenOut) July 13, 2024
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा: “13 जुलाई की शाम को लगभग 6:15 बजे, पेंसिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की रैली के दौरान एक संदिग्ध शूटर ने ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई फायरिंग की. यूएस सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने शूटर को मार गिराया है. यूएस सीक्रेट सर्विस ने तुरंत सुरक्षा उपाय किए. पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की अभी जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने औपचारिक रूप से संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सूचित कर दिया है.”
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि उन्होंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही उनसे बात करने की कोशिश करूंगा.” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. यह बहुत ही भयानक है. रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जानी चाहिए थी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्राथनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस