नागरिकता संशोधन कानून के तहत इतने लोगों को मिली भारत की नागरिकता

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA के तहत 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई हैं. गृह मंत्रालय ने बुधवार को इन लोगों को नागरिकता से सम्बंधित दस्तावेज सौपें.

गृह मंत्रालय ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा, “केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने इन लोगों को नागरिकता संबंधी दस्तावेज सौपें.”

बता दे कि इसी साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून लागू किया गया था.

CAA के तहत नागरिकता के लिए आवेदन – पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के नागरिक कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय के पास इन्हीं समुदायों के लोगों की तरफ से आवेदन आए थे. ये सभी लोग 31 दिसंबर, 2014 से पहले
भारत आए थे. इनका अपने देशों में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हुआ था.

CAA के अनुसार, नागरिकता के लिए तय किया गया हैं कि 31 दिसंबर 2014 तक आए लोगों के आवदेन पर ही विचार किया जा सकता हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!