WhatsApp ने लिया बड़ा एक्शन, एक महीने में बंद किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय एकाउंट्स
WhatsApp ने बड़ी कार्रवाई की हैं. उसने सितंबर महीने में 71.1 लाख भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया. इन अकाउंट्स को IT नियमों के मुताबिक बैन किया गया है.
यह पहली बार नहीं हैं कि WhatsApp ने भारतीय एकाउंट्स को बैन किया हैं. ऐसा वो बीते महीनों में भी कर चुका हैं. WhatsApp ने अगस्त महीने में 74 लाख अकाउंट्स को बैन किया था. इसमें 35 लाख अकाउंट्स को किसी यूजर की शिकायत से पहले ही बैन किया गया था.
कंपनी हर महीने रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें बैन किए गए अकाउंट्स और दूसरी डिटेल्स दी गई होती है. इसी रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि सितंबर में उसने 71.1 लाख WhatsApp एकाउंट्स को बैन किया है, जिसमें 25.7 लाख को किसी यूजर की शिकायत से पहले बैन ही किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच इन अकाउंट्स को बैन किया गया है. यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायत और उस पर उठाए गए कदम की जानकारी भी दी गई है.
WhatsApp ने इस मामले में बताया है कि 10,442 यूजर्स ने सितंबर महीने में रिपोर्ट की है. इसमें 1031 रिपोर्ट्स अकाउंट सपोर्ट से संबंधित हैं. इसके अलावा 7,396 रिपोर्ट्स बैन अपील की थी, अन्य सपोर्ट के मामले 1,518 हैं, प्रोडक्ट सपोर्ट से जुड़ी रिपोर्ट्स 370 हैं और सेफ्टी से जुड़ी 127 रिपोर्ट्स की गई हैं. कंपनी ने 85 अकाउंट्स को किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट करने के आधार पर बैन किया गया है.
बता दे कि WhatsApp ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी इस तरह के कदम उठाते हैं. ऐसा IT नियमों के तहत किया जाता हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)