सेना ने मार गिराए पांच आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के हवाले से X पर एक पोस्ट में कहा, “लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकवादी मारे गए. कुल मारे गए पांच. आतंकियों की पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है.”
बता दे कि पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए.
हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं. इसमें कई आतंकवादी मारे गए है.
आईएएनएस