Newsclick के पत्रकारों के यहां स्पेशल स्पेशल की रेड; लैपटॉप, मोबाइल जब्त
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को मीडिया आउटलेट न्यूजक्लिक के पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर इन आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की कि संगठन को चीन से फंडिंग मिलती है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त कर लिए. स्पेशल सेल ने हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिए.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जिन पत्रकारों पर छापा मारा उनमें न्यूजक्लिक से जुड़े अभिसार शर्मा भी शामिल हैं. शर्मा ने मंगलवार को एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर आई और मेरा लैपटॉप और फोन ले गई.”
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
वेब पोर्टल न्यूजक्लिक की एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने ट्वीट किया, “….दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया है.”
सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है.
आईएएनएस