UP: जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या, दहल गया गांव, मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल

Photo Via IANS

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक बड़ी वारदात हो गई. यहां रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद के चलते छह लोगों की हत्या हो गई. ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.

क्षेत्राधिकारी जिलाजीत ने बताया कि जनपद देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सभी की बेहरमी से हत्या की गई. मामले की जांच की जा रही है. वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार गांव में एक व्यक्ति से भूमि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था. पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है. गांव में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी गई है. जिले के सारे आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है. 6 मौतों से पुलिस-प्रशासन सकते में है. मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अधिक जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!