पूर्व सपा विधायक ने घोसी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी को मिली जीत का जश्न सड़क पर मनाया, 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज

The Hindi Post

चंदौली में सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ पुलिस ने छह विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व विधायक मनोज सिंह पर डीडीयू नगर में सड़क जाम करके अतिशबाजी करने का आरोप है. एसपी डा. अनिल कुमार ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमे की पुष्टि की है. आतिशबाजी के दौरान सड़क जाम करने पर पुलिस ने पूर्व विधायक पर यह कार्रवाई की है.

दरअसल, सपा ने मऊ जिले के घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव को 42 हजार से ज्यादा वोट से जीत लिया है. सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी है. इसकी जानकारी होने के बाद चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने खुशी का इजहार किया. आनन-फानन में मनोज सिंह डब्लू ने डीडीयू नगर कस्बा में समर्थकों के साथ फटाखों को फोड़ने के लिए काली मंदिर के सामने पहल किया. पूर्व विधायक के काफिले में चलने वाले वाहनों से कस्बा के मेन रोड को जाम कर दिया गया है.

इस सड़क से लोग वाराणसी और चंदौली मुख्यालय सहित अन्य स्थानों की ओर आते-जाते हैं. हालांकि पूर्व विधायक के आतिशबाजी के दौरान कुछ देर तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से थम सा गया. आतिशबाजी करने के बाद पूर्व विधायक अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. परन्तु बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छह विभिन्न गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया.


The Hindi Post
error: Content is protected !!