पत्नी का आरोप – “पति है HIV पॉजिटिव, बीमारी छुपाकर मुझसे की शादी, अब मैं भी हूं पॉजिटिव”
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति एचआईवी पॉजिटिव है पर उन्होंने इस बारे में उसे कभी नहीं बताया. महिला के अनुसार, उसके पति ने यह बात छुपाकर उससे शादी की और अब वह भी एचआईवी पॉजिटिव हो गई है.
इतना ही नहीं जब पत्नी की हालत खराब हो गई तो वह उसे मायके में छोड़कर चला गया. पीड़िता के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है. यहां एक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे. बावजूद इसके ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे.
इसके साथ ही महिला के परिजनों ने बहुत गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि युवक शादी के पहले से ही HIV पॉजिटिव था. लेकिन उसने शादी के समय इस बात को उजागर नहीं किया. इसके बाद उनकी बेटी को भी एड्स हो गया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो वह उसके साथ मारापीट कर घर छोड़ गया.
महिला के परिजनों ने जब उसका ब्लड टेस्ट करवाया तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. महिला HIV पॉजिटिव निकली. अब महिला के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी पीयूष सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना पल्लवपुरम पर पिछले सप्ताह एक पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि महिला का पति एचआईवी पॉजिटिव था. यह बात उसने शादी से पहले छुपा ली थी. इस मामले की विवेचना की जा रही है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क