रैगिंग के आरोप में आईआईटी के दस छात्र निलंबित

The Hindi Post

शिमला | आईआईटी-मंडी (हिमाचल प्रदेश) ने बुधवार को बताया कि दस छात्रों को फ्रेशर्स (फर्स्ट ईयर के छात्रों) से रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह सभी छात्र दिसंबर तक निलंबित रहेंगे. निलंबन के दौरान, छात्र न तो कक्षा में पढ़ाई कर सकेंगे और न ही छात्रावास में रह सकेंगे.

संस्थान ने एक बयान में कहा, “आईआईटी-मंडी के पास एक सशक्त रैगिंग विरोधी नीति है. 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.”

बयान में खास तौर पर जिक्र है कि आईआईटी-मंडी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि परिसर में सभी छात्र सुरक्षित महसूस करें. उन्हें किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना न करना पड़े.

बयान में आगे कहा गया है कि संस्थान छात्रों को ऐसी घटनाओं के बारे की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है ताकि सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और परिसर में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!