यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद

सांकेतिक फोटो (इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

यूपी के आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत के बाद, प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. सभी बोर्ड्स के स्कूल बंद रहेंगे.

दरअसल, आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की 11वीं की छात्रा ने (स्कूल की) तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. 31 जुलाई को हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है.

इस पर पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इसके विरोध में सभी बोर्ड्स के स्कूल 8 अगस्त यानि मंगलवार को बंद रहेंगे.

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी विद्यालय में होने की स्थिति में निष्पक्ष जांच होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषी को बक्शा नहीं जाना चाहिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!