बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एटीएस के डिप्टी एसपी व एसआई घायल

रिप्रेजेन्टेटिव इमेज
रांची | झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एटीएस के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और एक उप-निरीक्षक (एसआई) घायल हो गए.
दोनों को इलाज के लिए रांची के मेडिकल अस्पताल लाया गया है. बताया गया कि पुलिस और एटीएस की टीम जेल में बंद अपराधी अमन साहू के सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी करने टेरपा गांव गई थी.
पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इसी दौरान दो अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. एटीएस डीएसपी नीरज कुमार को पेट में गोली लगी, जबकि पतरातू थाने के एसआई सोनू साव को जांघ में गोली लगी.
दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत स्थिर है.
गोली चलाने वाले अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे. पुलिस की एक बड़ी टीम अब बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस