SDM ज्योति मौर्या मामला: डीजी को डीआईजी ने सौंपी रिपोर्ट, कमांडेंट का हो सकता है निलंबन

The Hindi Post

लखनऊ | महोबा जिले में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर नई जानकारी सामने आई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ पुलिस जांच के साथ-साथ उनके निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संभावना है.

एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मनीष दुबे के कथित रिश्ते होने की बात सामने आई है.

महिला अधिकारी बरेली में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर तैनात हैं.

एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति आलोक मौर्या के साथ मनमुटाव और मनीष दुबे के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में है.

होम गार्ड के महानिदेशक (डीजी) बिजय कुमार मौर्य ने पुष्टि की कि उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संतोष सिंह द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मनीष दुबे के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है.

रिपोर्ट में उनके और पीसीएस अधिकारी के बीच कथित बातचीत के वायरल ऑडियो के संबंध में विस्तृत पुलिस जांच करने की भी सिफारिश की गई है. इस ऑडियो में पीसीएस अधिकारी को कथित तौर पर अपने पति से छुटकारा पाने की बात करते हुए सुना गया था.

उन्होंने कहा कि पुलिस वायरल ऑडियो की फोरेंसिक जांच कर सकती है और इसके पीछे की सच्चाई सामने ला सकती है क्योंकि पीसीएस अधिकारी वायरल ऑडियो की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आई है.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!