UP: सवारियों से भरे टेंपो को रौंदकर पलटा गैस टैंकर, 8 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

Photo: Twitter
प्रतापगढ़ (यूपी) | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर में सोमवार दोपहर को एक गैस टैंकर टेंपो पर पलट गया. इससे टेंपो में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना लीलापुर के मोहनगंज बाजार में हुई.
टेंपो प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था और वही टैंकर मोहनगंज की ओर से आ रहा था. तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी और उस पर पलट गया.
टैंकर में LPG भरी थी. गैस को खली करके टैंकर लौट रहा था. एक्सीडेंट के बाद सड़क पर यातायात को रोक दिया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क