शिव नादर यूनिवर्सिटी में छात्रा को गोली मारने का मामला: छात्रा को गोली मारने के बाद छात्र ने 23 मिनट का वीडियो बनाकर बताई अपनी कहानी
ग्रेटर नोएडा | शिव नादर विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर को हुए गोली कांड के बाद एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में छात्र अनुज ने अपनी सहपाठी स्नेहा को गोली मारने के बाद वापस हॉस्टल के कमरे में आकर अपना 23 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो के माध्यम से उसने अपनी लंबी कहानी बताई. उसने बताया कि उसने स्नेहा को क्यों मारा. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और जान दें दी.
अनुज ने 22 मिनट और 58 सेकंड के वीडियो को गूगल ड्राइव पर अपलोड किया और इसे ‘माई सुसाइड नोट’ शीर्षक दिया और इसे विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साझा किया.
21 साल के अनुज ने अपना जो वीडियो अपने बयान के रूप में छोड़ा है, उसके मुताबिक उसने जो भी किया, वह ठीक किया. अनुज ने दावा किया कि वह टूट गया था और उसका दिल भी टूट गया था. अनुज ने यह भी बताया कि लड़की ने किसी और लड़के के साथ सगाई कर ली थी. उसने यह भी कहा कि उसे ब्रेन कैंसर था और वह कुछ दिनों का ही मेहमान था.
अनुज ने अपने वीडियो में बताया है कि वह एक बहुत अच्छा व्यक्ति था, जिसने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यहां तक कि एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर भी खेला. “मेरे जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था, जब तक कि मैं कॉलेज नहीं पहुंचा था. कॉलेज आने के बाद मैं स्नेहा से मिला, जो उस समय दूसरी कक्षा में थी. वह मेरे जीवन में आई और मुझे बदल दिया.”
अनुज ने बताया कि उसके निजी जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए है. उसने बताया कि उसने अपनी बहन समेत कई लोगो को जीवन में खो दिया है. उसकी बहन को उसके पति ने जिंदा जला दिया था. उसने ये भी बताया कि उसके चाचा की पत्नी ने किसी और पुरुष को चुन लिया था. इसलिए उसके चाचा का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इन सभी घटनाओं ने उसे तोड़ दिया था और उसे बहुत मानसिक आघात और पीड़ा पहुंचाई थी. उसने बताया कि स्नेहा पहले से एक रिलेशनशिप में थी, जो उसे बहुत पीड़ा दे रहा था. अनुज ने उस रिलेशनशिप से बाहर आने में उसकी बहुत मदद की थी. इसके बाद स्नेहा उसे पसंद करने लगी थी. अनुज ने बताया कि वो और स्नेहा रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन वास्तविकता बहुत अलग थी.
अनुज के मुताबिक पिछले साल जब वह अपने जन्मदिन पर घर गया, तो सब कुछ बदल गया. जब अनुज अपने घर पर था, उसने आरोप लगाया कि स्नेहा ने उसे पीठ पीछे धोखा दिया. उसने बताया कि उसे पता चला कि वो (स्नेहा) आशुतोष पांडे नाम के एक मेस वर्कर के साथ उसे धोखा दे रही है. “मैं रात को जब सो जाता था तो वो चुपके से उससे मिलने चली जाती थी. वो जब भी मिलने जाती थी. पांडे के साथ होने वाली चैट्स और कॉल्स को वो डिलीट कर देती थी. उसने लगभग एक साल तक मेरे साथ धोखा किया. हम दोनों ने रिश्ते में रहते हुए शारीरिक रूप से जो कुछ भी किया, उसने पांडे के साथ वही किया. दिसंबर से चीजें खराब हो गई. अनुज ने कहा कि उसने उसे कई बार चेतावनी दी और कहा कि वह बदल रही है, जो उनके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.”
अनुज ने अपने वीडियो में बताया कि उसे स्नेहा की बेवफाई के बारे में सब पता चल गया था. स्नेहा एक नहीं कई लोगों को बेवकूफ बना रही थी. अनुज मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो रहा था और उसने स्नेहा से चीजें खराब होने के बावजूद फिर से अपने प्यार की दुहाई मांगी, लेकिन स्नेहा ने इंकार कर दिया और इसकी शिकायत कॉलेज के अधिकारियों से भी की. इसके बाद अनुज को बहुत बुरा लगा.
अनुज ने वीडियो में बताया की उसे ब्रेन कैंसर है और अगर वह ऑपरेशन कराता है तो ठीक है नहीं तो उसकी जिंदगी 2 साल से ज्यादा की नहीं है. उसने वीडियो में स्नेहा के माता-पिता से माफी मांगते हुए यह भी कहा है कि वह उनकी बेटी होने के लायक नहीं थी.
आईएएनएस