रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा रिकॉर्ड न धोनी और न विराट के है नाम
रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया के कप्तान के रूप में टेस्ट, वनडे और T20I में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसा रिकॉर्ड न महेंद्र सिंह धोनी और न विराट कोहली के नाम है.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. यह रोहित का 9वां टेस्ट शतक है. रोहित ने यह शतक 171 गेंदों में बनाया. पर कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है.
Smiles, claps & appreciation all around! 😊 👏
This has been a fine knock! 👍 👍
Take a bow, captain @ImRo45 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/gW0NfRQvLY
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
मैच नागपुर में खेला जा रहा है.
यह भी पढ़े – नाबालिग खिलाड़ी से मालिश कराने पर एक्शन, VIDEO वायरल होने पर क्रिकेट कोच को किया गया सस्पेंड
रोहित ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में तीन ODI शतक और दो T20I शतक लगाए हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क