बदमाश ने हथियार दिखाया तो महिला ने खुद ही गले में पहनी चेन तोड़ कर फेंक दी, VIRAL हुआ VIDEO

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ताजा मामला थाना लोनी इलाके का है जहां घर के बाहर हथियार के बल पर महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हाथ में बंदूक लिए बदमाश महिला से उसकी चेन लूट लेता है. महिला डर के मारे अपनी चेन तोड़कर नीचे फेंक देती है, जिसे लेकर बदमाश उसे धमकाते हुए फरार हो जाता है.

थाना लोनी के अंकुर विहार चौकी क्षेत्र में गोकुलधाम सोसायटी के बाहर महिला धूप सेंक रही थी. तभी अचानक से हथियारबंद बदमाश आकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. महिला और उसके परिजन बेहद सहमे हुए हैं. घटना की शिकायत पुलिस को दी जाने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!