गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी बने AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

इसुदान गढ़वी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

अहमदाबाद | आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए इसुदान गढ़वी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने गढ़वी को CM के उम्मीदवार के तौर पर चुना है.

केजरीवाल ने कहा, पार्टी को सीएम चेहरे का चयन करने के लिए 16,48,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इसुदान गढ़वी को सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना.

केजरीवाल ने कहा, आज आप पार्टी सीएम चेहरे की घोषणा नहीं कर रही है, बल्कि यह गुजरात के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा हो रही है. उन्होंने कहा कि AAP के पक्ष में लहर है. गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी जनमत सर्वे गलत साबित होंगे”.

अपने दावों के समर्थन में केजरीवाल ने कहा, “अतीत में जब AAP ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब कोई जनमत सर्वे AAP के पक्ष में एक भी सीट नहीं दिखा रहा था. लेकिन, पार्टी ने 28 सीटें जीतकर सरकार बनाई. पंजाब में, AAP ने ओपिनियन पोल को गलत साबित कर दिया है. गुजरात में भी इस बार ओपिनियन पोल गलत साबित होने जा रहे हैं.”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!