आंधी-बारिश और बिजली गिरने से गई 80 लोगों की जान, मौसम विभाग ने अगले….

Lightning IANS

प्रतीकात्मक इमेज: आईएएनएस

The Hindi Post

पटना | बिहार में आई आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई जिलों में अब तक 80 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि जिन लोगों की जान गई है हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 80 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का भी ऐलान किया है. सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है सरकार की तरफ से उनकी मदद की जाएगी.

दरअसल, बिहार के कई जिलों में मौसम में अचानक आए बदलाव ने कहर बरपाया है. कई लोगों की मौत के साथ-साथ फसलों और संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भयंकर तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से आई इस आपदा ने लोगों की जिंदगी और आजीविका दोनों को ही प्रभावित किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा, “आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें.”

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 12 अप्रैल तक पूरे बिहार में बिजली और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना भी जताई है.

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले चक्रवाती परिसंचरण गंभीर मौसम पैटर्न को प्रभावित कर रहा है. आईएमडी ने अगले पांच दिन के लिए अलर्ट भी जारी किया है जिसमें संवेदनशील जिलों के निवासियों को सावधान किया गया है.

इन जिलों में गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और गया शामिल हैं.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!