कतर की अदालत ने भारत के 8 पूर्व नेवी अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई, भारत सरकार ने दिया ये जवाब

सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

कतर की एक अदालत ने गुरुवार को आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को मौत की सजा सुना दी. सभी 8 पूर्व नौसेना अधिकारी एक साल से हिरासत में है. इस फैसले पर भारत सरकार ने हैरानी जताई है. सरकार ने कहा है कि कतर में फंसे भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वह सभी संभावित कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधिकारिक बयान में कहा, “मौत की सजा के फैसले से हम गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और हम सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं.”

बयान में आगे कहा गया है, “हम इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं और इस पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम इस फैसले को कतर के अधिकारियों के समक्ष भी उठाएंगे.”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की गोपनीयता को देखते हुए इस पर कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं है.

बता दे कि अगस्त 2022 में, कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को इजराइल के लिए जासूस के रूप में काम करने के संदेह में हिरासत में लिया था. सभी पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कतर में एक कंपनी में कार्यरत थे.

इन पूर्व अधिकारियों को 30 अगस्त 2022 को कतर खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था. तबसे ये भारतीय नागरिक कतर की गिरफ्त में है.

=================================================

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!