यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस का एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

बाराबंकी (यूपी) | उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई. हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने कहा कि दो डबल-डेकर बस की टक्कर से यह हादसा हुआ और यात्रियों की मौत हुई.

गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफेर कर दिया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाराबंकी की पुलिस मौके पर है. मृतकों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. जो लोग इस दुर्घटना में बच गए वो भगवान को धन्यवाद दे रहे है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!