पटाखा फैक्टरी में लगी आग, 17 लोगों की मौत, VIDEO

Photo: IANS
गुजरात के बनासकांठा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई. डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 18 लोग मारे गए हैं.
#WATCH | गुजरात | बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, “अभी तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा RCC स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है।” https://t.co/rex66lkeCg pic.twitter.com/PGbknRVMxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
बनासकांठा SP अक्षयराज मकवाना ने कहा, “घटना में 18 लोगों की मृत्यु हो गई है, स्लैब के ढह जाने से लोगों की मृत्यु हुई है. हमने FIR दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, “अभी तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं. पूरा RCC स्लैब ढह गया था. राहत दल मलबा हटा रहा है. इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है. पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है.”