संभल में बन रही 65 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा, अशोक वाटिका का भी हो रहा निर्माण, जानिए कौन करेगा उद्घाटन
संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले का चंदौसी एक बार फिर चर्चा में है. यहां भगवान राम की 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. करीब डेढ़ साल से निर्माणाधीन भगवान श्री राम की प्रतिमा लगभग बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को पत्र भेज शुभकामनाएं दी है.
रामबाग ट्रस्ट के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जनपद संभल के चंदौसी में मिनी वृंदावन रामबाग में करीब 65 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. यह 31 मई 23 से निरंतर बन रही है. मुख्यमंत्री योगी इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है. फिलहाल धाम का सौंदर्यीकरण चल रहा है. जैसे ही यहां का कार्य पूरा हो जाएगा, मुख्यमंत्री यहां आएंगे. उन्हीं के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.
भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के निर्माण की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामबाग धाम ट्रस्ट को एक पत्र भेजा है. पत्र में दोनों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए शुभकामना संदेश भेजी है. ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि भगवान श्री राम की यह प्रतिमा भव्य एवं अलौकिक है, क्योंकि इसमें जहां भगवान श्री राम एक हाथ में धनुष लेकर खड़े हैं, तो वही दूसरा हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है. यही नहीं, विशाल प्रतिमा के समीप ही अशोक वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है.
🚨 BIG BREAKING
A Grand STATUE of Bhagwan Ram is being constructed in Chandausi, Sambhal 🚩
Construction of the statue in its FINAL stages 🎯
‘BHAGWA RAJ’ in UP under Yogi Adityanath. pic.twitter.com/Izn0Y07goS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 12, 2025
IANS