JCB से जमीन में दफन कर दिए 6 प‍िल्‍ले….,भयानक घटना…

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

राजस्थान के जालौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेसीबी ड्राइवर ने फीमेल डॉग के 6 पिल्लों को जिंदा दफना दिया. इस दौरान फीमेल डॉग पूरी रात पिल्लों के दफन होने वाली जगह पर बैठी रही. जब रोज की तरह डॉग को खाना देने वहां एक पशुप्रेमी पहुंचा तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

घटना सोमवार की है लेकिन इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

मामला जालौर के सांचौर का है जहां शहर के आंबेडकर छात्रावास के पास नगर परिषद के खोदे गए खड्डे में एक फीमेल डॉग ने 6 पिल्लों को जन्म दिया था लेकिन एक जेसीबी चालक ने कथित तौर पर उन नन्हें पिल्लों को 7 फीट गहरे गड्ढे में रेत डालकर दफना दिया.

हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका भी था पर जेसीबी चालक नहीं माना था और उसने पिल्लों को जिंदा दफना दिया था. इसके बाद उस गड्ढे के पास रात भर पिल्लों की मां बैठी रही.
एक स्थानीय निवासी जो हर रोज फीमेल डॉग को खाना देते थे, उनको जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्रशासन और अन्य जीवप्रेमियों के साथ मिलकर गड्ढे की खुदाई की मांग की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके करीब 22 घंटे बाद, सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ और तहसीलदार की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई की गई. खुदाई होने पर आश्चर्यजनक रूप से सभी पिल्ले जिंदा मिले जिसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

इस घटना ने स्थानीय पशु प्रेमी समुदाय और पशु अधिकार संगठनों को नगर परिषद के प्रति आक्रोश से भर दिया है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!