आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया, मारी गोली, इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒 (सांकेतिक)

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने तीन गैर-स्थानीय लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

बेहतर चिकित्सा के लिए तीनों को श्रीनगर शिफ्ट कर दिया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो नकाबपोश उग्रवादी उस किराए के मकान में घुस गए जहां तीन गैर-स्थानीय मजदूर रह रहे थे. तीनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले है.

“नकाबपोश आतंकवादियों ने इन गैर-स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की और वहां से भाग निकले.”

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घायलों की पहचान बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले अनमोल कुमार, हीरालाल यदु और पिंटू कुमार के रूप में हुई है.”

स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी घायल व्यक्तियों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया है.

इस बीच, पुलिस सूत्र ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!