यूपी में पिछले 24 घंटो में 21,331 नए संक्रमित, 278 मौतें, 29709 डिस्चार्ज

सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अब कोरोना का कहर कुछ कम होंने लगा है। पिछले 24 घंटों आंकड़ों के अनुसार 21,331 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 278 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर में 30 और लखनऊ में 26 मृत्यु दर्ज की गई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है।

इसी दौरान 29,709 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1524767 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 1283754 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में 225271 एक्टिव मरीज प्रदेश में बचे हैं। कुल 15742 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 214977 नमूनों की जांच की गई। इसमें से 1.12 लाख नमूने आरटीपीसीआर तकनीक से जांच की गई। अब तक प्रदेश में 4.31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में 225271 एक्टिव मरीजों में से 166170 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों में 278 मरीजों का कोरोना से निधन हो गया। लखनऊ में 26 और कानपुर में 30 मरीजों की मौत हुई। झांसी में 16, आजमगढ़ में 15, हरदोई और गोंडा में 12-12, गौतम बुद्ध नगर में 10 और वाराणसी में नौ मरीजों की मृत्यु इस बीमारी से हो गई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!