पाकिस्तान में बस-ट्रेन की टक्कर में 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत

Photo: IANS

The Hindi Post

लाहौर | पाकिस्तान में लाहौर के पास शेखपुरा जिले में एक यात्री बस और ट्रेन के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में कम से कम 19 सिख तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त विवरणों के अनुसार, शाह हुसैन एक्सप्रेस नामक ट्रेन ने कम से कम 25 सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब से लेकर लाहौर जा रही एक बस को उस समय टक्कर मार दी, जब बस रेल पटरी पर आकर फंस गई थी।

पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह टक्कर फारूकाबाद और बहाली वाला के बीच स्थित एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई।

खबर है कि सिख श्रद्धालु पेशावर स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा से आ रहे थे, जबकि ट्रेन लाहौर से कराची जा रही थी।

अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि कम से कम 60 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश की हालत नाजुक है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को यथासंभव अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने घटना की एक तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात रोकने और रेल पटरी को क्लीयर रखने के लिए कोई अवरोधक नहीं था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “बस रेल पटरी पर फंस गई थी और ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। ट्रेन बस को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। उसके बाद बस में विस्फोट हो गया।”

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!